लखनऊ, जनवरी 14 -- निगोहां। थाना क्षेत्र में एक युवती को प्रेमजाल में फंसाकर शादी का झांस दे शारीरिक शोषण के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। निगोहां थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया कि थाना क्षेत्र के निवासी अनूप ने एक युवती से प्रेम संबंध स्थापित कर उसे शादी का झांसा दिया। उसके बाद आरोपी ने युवती संग लंबे समय तक शारीरिक शोषण किया। युवती ने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी बहाने बनाने लगा और फिर शादी से इंकार कर दिया। पीड़िता ने परिजनों को घटना बताई। जिसके बाद तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस का कहना है कि आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...