गुड़गांव, जनवरी 14 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। सुशांत लोक में रास्ता रोककर एक युवती के साथ मारपीट करने और जान से मारने की कोशिश करने का गंभीर मामला सामने आया है। सेक्टर-29 थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी गई शिकायत में सुशांत लोक निवासी एक महिला ने बताया कि यह घटना एक जनवरी 2026 की है। आरोप है कि जब वह रास्ते से गुजर रही थी, तभी एक महिला सहित तीन लोगों ने मिलकर उनका रास्ता रोक लिया। इसके बाद आरोपियों ने पीड़िता के साथ न केवल झगड़ा किया, बल्कि उन पर जानलेवा हमला करने की भी कोशिश की। सेक्टर-29 थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस अब घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमर...