गाज़ियाबाद, जनवरी 21 -- गाजियाबाद। सिहानी गेट थानाक्षेत्र में युवती का मोबाइल चुराकर उसके खाते से 80 हजार रुपये निकाल लिए गए। गोविंदपुरम निवासी शिवांगी गुप्ता ने बताया कि 31 दिसंबर 2025 को सब्जी मंडी में खरीदारी के दौरान उनका मोबाइल फोन चोरी हो गया था। 31 दिसंबर से दो जनवरी के बीच उनके कोटक महिंद्रा बैंक खाते से 20 अलग-अलग ट्रांजेक्शन के माध्यम से कुल 80 हजार रुपये निकाल लिए गए। घटना के बाद पीड़िता ने साइबर क्राइम पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई और फिर 20 जनवरी को सिहानी गेट थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की। एसीपी नंदग्राम उपासना पांडेय का कहना है कि शिकायत के आधार पर साइबर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बैंक खातों, ट्रांजेक्शन आईडी और मोबाइल डाटा के आधार पर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...