देवरिया, दिसम्बर 22 -- तरकुलवा, हिन्दुस्तान सवाद। थाना क्षेत्र के एक गांव में शौच करने गई युवती का बाइक सवारों द्वारा अपहरण करने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में एसपी के आदेश पर तरकुलवा पुलिस ने केस दर्ज किया है। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि देर शाम तक युवती बरामद नहीं हो सकी थी। तरकुलवा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती 16 दिसंबर की रात साढ़े आठ बजे शौच करने के लिए गई थी। पिता का आरोप है कि उसी समय एक युवक अपने दोस्त के साथ बाइक से आया और मेरी बेटी को जबरन बैठाकर लेकर फरार हो गया। इसके बाद से ही उसकी तलाश की जा रही है। तरकुलवा थाने में तहरीीर दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद वह एसपी कार्यालय पहुंचे और अपनी शिकायत दर्ज कराई। एसपी के आदेश पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। थानाध्यक्ष मृत्युंजय राय ने ब...