कौशाम्बी, जुलाई 12 -- कसेंदा, हिन्दुस्तान संवाद एयरपोर्ट थाने के भगवतपुर अंडरपास के समीप शनिवार सुबह विक्रम में बैठी युवती से बदमाशों ने माबाइल छीन लिया। छीनाझपटी में युवती विक्रम के नीचे गिर गई। इससे उसको काफी चोटें आई। चालक ने लोगों के सहयोग से युवती को इलाज के लिए पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। छात्रा की तहरीर पर पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। एयरपोर्ट थाने के अकबरपुर मिर्जापुर गांव निवासी सत्यदेव सिंह ने बताया कि उनकी बेटी पूजा प्रयागराज के झलवा स्थित एक कोचिंग सेंटर में पढ़ाई करती है। शनिवार सुबह वह कोचिंग के लिए विक्रम में बैठकर जा रही थी। इसी दौरान भगवतपुर गांव स्थित रेलवे अंडर पास के समीप बाइक सवार दो बदमाश ओवरटेक कर विक्रम के समीप पहुंचे। आरोप है कि बाइक सवार बदमाशों ने युवती का मोबाइल छीन लिया। छीना झपटी में युवती विक्रम...