अलीगढ़, दिसम्बर 23 -- मडराक, संवाददाता। थाना क्षेत्र के गांव समस्तपुर कीरत में युवती का युवक द्वारा फोटो खींचने पर एक ही बिरादरी के दो पक्ष आमने-सामने आ गए। दोनों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें चार लोग घायल हो गए। वहीं एक युवक ने झगड़े के दौरान तमंचे से फायर कर दिया, जिससे लोगों में भगदड़ मच गई। पुलिस ने फायर करने वाले आरोपित को तमंचा सहित गिरफ्तार किया है और घायलों का डाक्टरी परीक्षण कराया है। पुलिस के मुताबिक समस्तपुर कीरत में सोमवार सुबह को एक युवक ने आलाव पर तापने के दौरान एक युवती का फोटो खींच लिया। युवती के भाई ने उसे फोटो खींचते हुए देख लिया। विरोध किया तो दोनों युवकों में हुई कहासुनी देखते ही देखते दोनों मारपीट में बदल गई। इसी बीच एक आरोपी ने तमंचे से फायर कर दिया, जिससे लोगों में भगदड़ मच गई। इंस्पेक्टर अवधेश कुमार के मुताबिक झगड़े ...