फतेहपुर, दिसम्बर 26 -- मलवां,संवाददाता। थाना क्षेत्र के एक गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में 18 वर्षीय युवती का फांसी के फंदे पर शव मिला। मां ने शव लटका देख पुलिस को सूचना दी। परिजनों ने पड़ोसी युवक पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज मामले की जांच में जुट गई है। गांव निवासी युवती अपने मां के साथ गुरुवार देर शाम घर में थी। रात करीब आठ बजे मां ने बाहर आकर शोर मचाया कि बेटी का शव पड़ा हुआ है। युवती का शव कमरे के अंदर बेड में था। उसके गले में दुप्पटे का फंदा था। जो बेड से थोड़ी ही दूरी पर दीवार में लगे कुंडे से बंधा हुआ था। युवती का एक पैर बेड पर पर मुड़ा हुआ था। दूसरा जमीन पर रखा हुआ था। शव जिस परिस्थित में था। उसे देखकर हत्या की आशंका जताई है। घटना के वक्त घर में सिर्फ मां मौजूद थी। परिजनों का दावा है कि पिता शहर...