कानपुर, जनवरी 14 -- कानपुर दक्षिण, संवाददाता। नौबस्ता हंसपुरम स्थित वाटर पार्क में छोटे भाई-बहनों के साथ आई युवती संग 8-10 शोहदों ने छेड़छाड़ की। उसका सरेआम दुपट्टा खींच लिया। दोस्ती न करने पर तेजाब डालकर चेहरा खराब करने की धमकी दी। पार्क में मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे। युवती के चीखने-चिल्लाने पर शोहदे कार से भाग निकले। मामले में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपित पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। नौबस्ता थानाक्षेत्र के तौधकपुर निवासी महिला के मुताबिक, बीते मंगलवार को उनकी 19 वर्षीय और 14 वर्षीय बेटियां, रिश्ते के पांच छोटे भाई-बहनों के साथ वाटर पार्क घूमने गई थीं। तभी पीछा करते हुए 8-10 लड़के भी पहुंच गए। बेटियों को देख कर फब्तियां कसने लगे। इसके बाद सभी पास आए और साथ चलने को कहने लगे। बड़ी बेटी ने विरोध किया तो आरोपित ने...