बहराइच, दिसम्बर 22 -- बहराइच, संवाददाता। एक युवती का सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक युवक से सम्पर्क हुआ। जमकर चेटिंग के दौरान एक दूसरे के फोटो का आदान प्रदान हुआ। युवक ने शादी का दवाब बनाया। युवती की मनाही पर शोहदे ने उसका आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पीड़िता ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई है। खैरीघाट थाने के एक गांव निवासनी युवती का सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक युवक से सम्पर्क हुआ। आपस में जमकर चेटिंग, फोटो का आदान किया गया। युवक ने जब शादी का दवाब बनाया। तो युवती ने धर्म, जाति का हवाला देकर शादी से इन्कार कर दिया। जिस पर युवक ने आपत्तिजनक वीडियो वायरल कर दिया। पीड़िता ने एफआईआर दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...