रामपुर, जनवरी 24 -- शहर कोतवाली क्षेत्र के मछली बाजार निवासी फातमा के पति विदेश में रहते है। वह घर पर बच्चों के साथ रहती है। 23 जनवरी की दोपहर को वह नहाने के लिए गई थी। उस दौरान उसकी बेटी घर पर थी। नहाने के बाद आकर देखा की बेटी घर से गायब थी। आसपास तलाश करने पर भी उसका कुछ पता नहीं चला। बाद में जानकारी हुई कि उत्तराखंड के काशीपुर जिले के मझरा मोहल्ला चौकी बास निवासी जैद हुसैन उर्फ बाबू ले गया है। जानकारी होने के बाद वह थाने पहुंची और पुलिस को शिकायत पत्र दिया। पुलिस ने शिकायत पत्र के आधार पर आरोपी जैद हुसैन उर्फ बाबू के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...