बरेली, जुलाई 9 -- फतेहगज पश्चिमी। फतेहगंज पश्चिमी के गांव की युवती मंगलवार शाम को परिजन के साथ थाने पहुंची। युवती का आरोप है सोमवार की रात में गांव के युवक ने उसे फोन कर कुछ दूरी पर बुलाया। वह वहांपहुंची। युवक ने अपने बहनोई व दो साथियों की मदद से उनको खींच कर कार में डाल कर ले गया। वे सभी उसे लेकर झुमका चौराहे पर पहुंचे । वहां से बैरमनगर ले गए। कार को सुनसान रास्ते पर रोककर आरिफ ने उसके साथ दुष्कर्म किया। उसके साथी दूर खड़े हो गए। मौका पाकर उन्होंने भागने की कोशिश की। खेत के कंटीले तार में फंसकर उसका पैर घायल हो गया।रात भर आरोपी उसे बंधक बनाए रहे। मंगलवार की सुबह किसी को बताने पर हत्या की धमकी देकर छोड़ दिया। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरिफ, आसिफ, बाबू और सोहेल खां निवासी केशोंपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है। ...