रामपुर, नवम्बर 6 -- क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती का अपहरण कर दुष्कर्म किया। घटना की जानकारी परिवार को देने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। केमरी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने शिकायत पत्र देकर आरोप लगाया कि 28 अक्तूबर की रात एक युवक उसकी बेटी को ले गया। युवती को आसपास तलाश किया। लेकिन,कुछ पता नहीं चल सका। बाद में युवती खुद घर पहुंची और घटना की जानकारी दी। युवती ने बताया कि आरोपी युवक उसे अपने साथ ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। थानाध्यक्ष हिमांशु चौहान ने बताया कि मामले की शिकायत मिलने पर आरोपी मौसिम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...