उरई, जनवरी 24 -- कोंच। कोंच कोतवाली क्षेत्र से हिंदू युवती के अपहरण का मामला सामने आने के बाद इलाके में तनाव और आक्रोश की स्थिति बन गई थी। घटना के बाद हिंदू संगठनों और स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी देखने को मिली। पुलिस प्रशासन ने अपनी सूझबूझ से स्थिति को संभाला और सपा नेता को गिरफतार कर युवती को सकुशल बरामद कर लिया। 20 जनवरी को पीड़ित पिता ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि उनकी 21 वर्षीय पुत्री को समाजवादी पार्टी की मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष रिजवान मंसूरी उर्फ छोटू टाइगर, निवासी मोहल्ला जवाहर नगर, कोंच, अपने एक साथी के साथ बहला-फुसलाकर ले गया है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस कार्रवाई से असंतुष्ट हिंदू समाज से जुड़े लोगों ने 23 जनवरी को कोतवाली कोंच का घेराव किया। प्रदर्शनकारियों ने आरो...