कानपुर, जनवरी 13 -- कानपुर, संवाददाता। बेकनगंज में युवक ने एक दंपति पर सऊदी अरब का वीजा बनवाने के नाम पर करीब 67 हजार रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया। पीड़ित की शिकायत पर बेकनगंज पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। परेड के मुरारी लाल का हाता निवासी मो. अली के अनुसार सुजातगंज के रहने वाले शहनवाज और उनकी पत्नी सबा नूर ने सऊदी अरब का वीजा दिलवाने का वादा किया। जिसके एवज में वर्ष 2023 से 2024 के बीच दंपति ने 50,700 रुपये ऑनलाइन व दस हजार रुपये नकद लिए थे। मेडिकल कराने के लिए भी सात हजार रुपये लिए थे। काफी समय बीतने के बाद भी वीजा नहीं मिलने पर उन्होंने रकम वापस मांगी तो आरोपित महिला उन्हें फंसाने के लिए झूठे प्रार्थना पत्र देने लगी। बेकनगंज थाना प्रभारी मतीन खान ने बताया कि शिकायत पर रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जा रही है।

हिं...