गोपालगंज, जनवरी 20 -- गोपालगंज,नगर प्रतिनिधि। साइबर थाने की पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर एक युवक से दस हजार रुपये की ठगी करने के मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित की पहचान थावे थाना क्षेत्र के एकडेरवा गांव निवासी हीरालाल सिंह उर्फ हीरा कुंवर के पुत्र राहुल कुमार सिंह के रूप में की गई है। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बताया जाता है कि मीरगंज थाना क्षेत्र के जिगना जगन्नाथ गांव निवासी धनंजय यादव के पुत्र अनूप कुमार यादव के व्हाट्सएप नंबर पर 13 अप्रैल 2025 को एक कॉल आया था। कॉल करने वाले ने खुद को एक कंपनी का प्रतिनिधि बताते हुए नौकरी दिलाने का झांसा दिया। इसके बाद चयन और कंफर्मेशन मेल के नाम पर एक हजार रुपये की मांग की गई। रुपये भेजने के बाद ऑफर लेटर के नाम पर चार हजार रुपये और ज्वाइन...