हल्द्वानी, अगस्त 26 -- हल्द्वानी। काठगोदाम थाना क्षेत्र में एक कार सवार युवक को बीते दिनों कुछ युवकों ने लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से हमला करके घायल कर दिया। आरोपी युवक को अधमरा करके छोड़ गए और कार को क्षतिग्रस्त कर गए। पुलिस ने मामले में घायल के भाई की तहरीर पर चार नामजद लोगों पर केस दर्ज कर लिया है। केमू स्टेशन रेलवे बाजार निवासी कौनने खान ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि 9 अगस्त को उनका भाई सोहेल खान कार से नैनीताल जा रहा था। नरीमन चौराहे के पास वह पानी की बोलत लेने उतरा था। आरोप है कि इसी दौरान एक शख्स सोहेल की कार का फोटो लेने लगा। विरोध करने पर कई लोग एकत्र हो गए। डर के मारे सोहेल कार लेकर हल्द्वानी की तरफ भागा वहीं आरोपी बाइकों से पीछा करने लगे। तीन किमी आने के बाद एक निजी अस्पताल के पास गली में सोहेल की कार जाम में फंस गई। वहां पहु...