सहारनपुर, जून 12 -- नानौता नानौता में क्रिकेट खेल रहे युवक पर बाइक सवार युवकों द्वारा मारपीट कर घायल करने के मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। दो दिन पूर्व नगर में क्रिकेट खेल रहे आशु पुत्र अली हसन निवासी मोहल्ला कानूनगोयान को बाइक सवार कुछ युवकों ने धारदार हथियारों से हमला कर घायल कर दिया था। घायल आशु को इलाज के लिए सीएचसी नानौता पहुंचाया गया था। जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया था। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर सादिक पुत्र मेहरबान, उसामा पुत्र शौकीन निवासीगण गांव बाबूपुरा, शावेज व शाहरुख पुत्रगण सुलेमान निवासी मोहल्ला कानूनगोयान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...