गुड़गांव, जनवरी 10 -- गुरुग्राम। 31 दिसंबर की रात को जश्न में डांस करने के लिए युवतियां उपलब्ध करवाने का झांसा देकर एक युवक से मारपीट करने और उसके बैंक खाते से रुपये ट्रांसफर करवाने के मामले में गुरुग्राम पुलिस ने तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान राजस्थान के तिजारा के गांव खेड़तल निवासी 25 वर्षीय कर्ण के रूप में हुई है। अपराध शाखा, सेक्टर-40 ने इस आरोपी को शनिवार को सेक्टर-40 के समीप से पकड़ा है। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने जस्ट डॉयल वेबसाइट पर युवती उपलबध करवाने की सर्विस के संबंध में विज्ञापन डाला हुआ है। शिकायतकर्ता ने उसके नंबर पर कॉल किया था। योजना के अनुसार उसने अपने साथियों भविष्य और विशाल के साथ मिलकर युवक को युवती देखने के बहाने बुलाया था। आरोपी ने बताया था कि वह अपने गांव अमोठ से सब्जी की गाड़ी लेकर...