रुद्रपुर, सितम्बर 27 -- रुद्रपुर, संवाददाता। एक युवक ने कुछ युवकों पर अपहरण, मारपीट, जान से मारने की धमकी और अमानवीय हरकत करने का आरोप लगाया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ग्राम शिमला पिस्तौर निवासी एक युवक ने बताया कि 20 अक्तूबर 2024 की दोपहर करीब दो बजे वह अपने दोस्त के साथ लालपुर स्थित एक स्कूल के सामने टेम्पो का इंतजार कर रहा था। तभी पुरानी कहासुनी को लेकर सात-आठ युवक वहां पहुंचे और गाली-गलौज कर उस पर हमला कर दिया। आरोप है कि विरोध करने पर हमलावरों ने उसके दोस्त को जबरन बाइक पर बैठा लिया। इसी दौरान एक युवक ने उसके मुंह पर तमंचा तानकर जान से मारने की धमकी दी। बाद में आरोपियों ने उसे जबरन लालपुर-महराया रोड स्थित बंगाली कॉलोनी के पास एक सुनसान जगह ले जाकर लाठी-डंडों से पिटाई की। आरोप है कि इस दौरान युवकों ने घटना की व...