देवघर, सितम्बर 9 -- मधुपुर प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के सलैया जंगल के पास अधा दर्जन बदमाशों ने एक बाइक सवार युवक के साथ मारपीट कर अपहरण का प्रयास किया। घटना को लेकर पाथरोल थाना क्षेत्र के लेड़वा गांव निवासी मंतोष दास ने थाना में आवेदन देकर घटना की शिकायत पुलिस से की है। लिखित शिकायत में कहा है कि वह अपने एक दोस्त को लेकर देवघर जा रहा था। उस बीच सलैया जंगल के निकट करीब आधा दर्जन बदमाशों ने रोककर घेर लिया और मारपीट करने लगे। उसका हाथ-पैर बांधकर मोबाइल से वीडियो बनाने लगे। उससे 60 हजार रुपए की मांग करने लगे। उन्होंने मामले में भेड़वा निवासी दो नामजद समेत अन्य लोगों को आरोपित बनाया है। घटना के बाद अपने को शारीरिक और मानसिक तौर पर असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...