सहारनपुर, सितम्बर 18 -- एक युवक से नौकरी लगवाने के नाम पर दस्तावेज लेकर उसके नाम से फर्म खोलकर दो करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने कोतवाली सदर बाजार में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली सदर बाजार काजीपुरा निवासी जय कुमार ने दर्ज कराए मामले में बताया कि मार्च 2025 में उसकी मुलाकात रोहित यादव से हुई। रोहित ने बताया कि वह कंपनी में कार्य करता है। आरोप लगाया कि रोहित ने उसे बिजली मीटर लगाने का काम दिलाने की बात की। इसके बाद उसका आधार कार्ड, पैन कार्ड, सभी प्रमाण पत्र ले लिए। पंजीकरण के नाम पर उसके मोबाइल पर ओटीपी आया। उस ने आरोपी को ओटीपी बता दिया। आरोप है कि उसके नाम से फर्जी फर्म बनाकर करीब दो करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया गया। जय कुमार ने बताया कि 27 जून 2025 को दो लोग उसके घ...