हापुड़, दिसम्बर 28 -- सिंभावली। क्षेत्र के गांव अनुपुर डिबाई में डस्ट हटाने को लेकर हुए विवाद में एक युवक के साथ गाली-गलौज व लाठी-डंडों से मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। गांव निवासी नफीस ने बताया कि वह नोएडा से घर लौट रहा था। रास्ते में डस्ट पड़ी होने पर जब उसने उसे किनारे करने को कहा, तो गांव के ही स‌द्दाम, अल्ताफ व महताब, मुनकाद ने उसके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। ने बताया कि शोर-शराबा सुनकर गांव के लोग मौके पर इकट्ठा होने लगे, जिस पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। मारपीट में नफीस की नाक में गंभीर चोट आई है।पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...