मुजफ्फरपुर, जून 12 -- सकरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। बरियारपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी और वैशाली जिले के पातेपुर थाना क्षेत्र के युवक को संदिग्ध हालत में पकड़े जाने पर दोनों की शादी करा दी गई। दोनों रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। युवक के पिता की शिकायत पर बरियारपुर पुलिस बाल विवाह की धारा में केस दर्ज किया। युवक के पिता ने किशोरी के पिता सहित आधा दर्जन लोगों पर बेटे का अपहरण कर बाल विवाह कराने का आरोप लगाया है। बरियारपुर थानाध्यक्ष चांदनी कुमारी ने बताया कि गत 6 जून को किशोरी ने कॉल कर युवक को बुलाया था। आरोप है कि उसके पहुंचते ही किशोरी के परिजन ने हंगामा करते हुए दोनों का विवाह करा दिया। रिश्तेदार होने के नाते पहले दोनों पक्षों ने आपस में समझौता का प्रयास किया। बात नहीं बनने पर युवक के पिता ने थाने में शिकायत की। युवक के पिता के आवे...