छपरा, सितम्बर 7 -- दरियापुर। दिघवारा-भेल्दी पथ पर भगवानपुर चंवर के पास अपराधियों ने कट्टा के बल पर एक युवक से लूट की कोशिश की। अन्य वाहन को आते देख अपराधी भाग निकले। घटना शनिवार की देर शाम करीब दस बजे की है। रामपुर जैती का सुरेंद्र कुमार अपने रिश्तेदार के यहां से घर लौट रहा था। इसी बीच भगवानपुर चंवर के पास एक ही बाइक पर तीन की संख्या में सवार अपराधी ओवर टेक कर युवक को घेरने की कोशिश करने लगे। सफलता नहीं मिलते देख अपराधी ने उसकी बाइक में धक्का मार उसे गिरा दिया।एक अपराधी कट्टा लिए हुए था। इस बीच एक अन्य वाहन को आते देख अपराधी डेरनी की तरफ भाग गए।युवक ने स्थानीय जिला पार्षद गुड्डू सिंह को सूचना दी। जिला पार्षद ने पुलिस को सूचना दी।पुलिस अपराधियों की पहचान में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...