सीतापुर, सितम्बर 10 -- रेउसा, संवाददाता। थानगांव इलाके में एक युवक के लापता होने से हड़कंप मच गया। मंगलवार की सुबह थाना क्षेत्र के चहलारी घाट पुल पर एक जोड़ी चप्पल, कपड़ा, बैग व उसमें रखा सामान बरामद हुआ है, जिससे क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है। हालांकि देर शाम परिजनों की युवक से फोन पर बात हुई तो उसने बताया कि वह मुरादाबाद में है। इसके बाद स्थिति सामान्य हुई। थानगांव क्षेत्र के ग्राम मानपुर निवासी रामनरेश पुत्र सियाराम का 36 वर्षीय पुत्र उदयराज परिवार के भरण-पोषण के लिए मजदूरी करने लुधियाना पंजाब जाने के लिए ममेरे भाई बरुआबेंहड निवासी छबीले की बाइक पर सवार होकर निकला था। रेउसा बहराइच के मुख्य मार्ग पर स्थित थानगांव थाना क्षेत्र की गोलोक कोंडर पुलिस चौकी तक जाकर उतर गया। ममेरे भाई से आगे भगवानपुर से साधन मिलने की बात कह कर वहीं से वापस घर ल...