देवघर, दिसम्बर 19 -- देवघर, प्रतिनिधि नगर पुलिस ने गुरुवार अहले सुबह एक युवक और युवती को हिरासत में लिया। हिरासत में लिए जाने की सूचना पुलिस द्वारा दोनों के माता-पिता को दी गई। जानकारी मिलते ही दोनों पक्षों के परिजन गुरुवार सुबह में नगर थाना पहुंचे, जहां घंटों तक दोनों परिवारों के बीच बातचीत और नोक-झोंक चली। सूत्रों के अनुसार युवक और युवती आपसी सहमति से एक-दूसरे के संपर्क में थे, लेकिन दोनों अलग-अलग समुदाय से होने के कारण परिजन इसको लेकर असहज थे। थाना परिसर में बातचीत के दौरान युवती पक्ष द्वारा मामला दर्ज कराने की तैयारी की जा रही थी। उसी बीच युवक पक्ष ने आपसी सहमति से विवाह कराने का प्रस्ताव रखा। काफी देर तक चली बातचीत और आपसी समझौते के बाद दोनों पक्ष विवाह के लिए राजी हो गए। इसके बाद परिजनों की मौजूदगी में युवक-युवती का विवाह संपन्न करा...