मैनपुरी, सितम्बर 10 -- थाना क्षेत्र के ग्राम बेलाहार में वन विभाग के जंगल में गया एक युवक बेहोशी हालत में मिला। सूचना पर परिजन वन विभाग के जंगल में पहुंचे और बेहोशी हालत में इलाज के लिए उसे सैफई मेडीकल कॉलेज ले गए। मंगलवार को ग्राम बेलाहार निवासी स्वर्गीय राममोजी यादव का 23 वर्षीय पुत्र पुष्पेंद्र सुबह 8 बजे गांव के बाहर वन विभाग के जंगल में गया था। जहां से काफी समय बीत जाने के बाद भी वह वापस नहीं लौटा। जिसके बाद परिजनों ने पुष्पेंद्र की गांव के पास खेतों में खोजबीन की। तभी ग्रामीणों ने पुष्पेंद्र के वन विभाग के जंगल में बेहोशी हालत में पड़े होने की सूचना दी। जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और बेहोशी हालत में सैफई ले गए। जहां उसका इलाज चल रहा है। उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। इस संबंध में थाना पर कोई भी तहरीर नहीं दी गई है।...