फिरोजाबाद, अक्टूबर 13 -- टूंडला क्षेत्र में एक युवती ने पड़ोसी युवक पर घर में बुलाकर चाकू की नोक पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। आरोपी युवक सोशल मीडिया पर फोटो वायरल करने की धमकी देकर पिछले तीन साल से दुष्कर्म कर रहा है। पीड़िता ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर धमकी देने के मामले में एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है। न्याय न मिलने पर उसने आत्मदाह की धमकी भी दी। युवती ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है कि उसे थाने बुलाकर युवक से राजीनामा करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। लाइनपार क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती का पड़ोस के एक घर में आना-जाना था। युवती पड़ोस की महिला से मिलने गई थी, तब वहां मौजूद महिला के पुत्र आशीष ने उसे घर में बैठा लिया और गर्दन पर चाकू रखकर दुष्कर्म किया। युवती ने आरोप लगाया कि आरोपी ने चाकू के दम पर उसकी आपत्तिजनक फोटो...