मैनपुरी, जुलाई 12 -- कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आजादनगर में परिवार के लोगों ने युवक की पत्नी के साथ गाली गलौज की। जब युवक ने इसका विरोध किया तो सभी भाइयों ने उस पर हमला बोल दिया और उसकी तीन पसलियां तोड़ दी। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आजाद नगर निवासी राजकिशोर ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि उसके भाइयों ने उसकी गैर मौजूदगी में उसकी पत्नी के साथ गाली गलौज और अभद्र व्यवहार किया। जब वह घर लौटा तो उसने भाइयों से इसका विरोध किया। इसी बात को लेकर भाइयों ने उस पर हमला बोलकर उसकी तीन पसलियां तोड़ दी। कोतवाली प्रभारी फतेह बहादुर सिंह का कहना है कि तहरीर पर अमन, रवि, विष्णु, अंकित, सोनी पत्नी रवि के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए हैं। ...