रुद्रपुर, जनवरी 14 -- नानकमत्ता, संवाददाता। नानकमत्ता के टुकड़ी गांव में युवक पर जानलेवा हमले में छह लोगों को नामजद किया है। सतनाम सिह पुत्र त्रिलोक सिंह निवासी ग्राम बडौरा मझोला ने मंगलवार को पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि 12 जनवरी की रात्रि में उसका साला मेजर सिंह पुत्र निरंजन सिंह निवासी ग्राम टुकड़ी अपने खेत में फसल में घुसे जानवरों को भगाकर घर आ रहा था। मेजर सिंह जब गांव के ही मंगत सिंह पुत्र बलवीर सिंह के घर के पास रास्ते में पहुंचा तो घर के अन्दर से अचानक अवैध बंदूक लेकर मंगत सिंह ने उसके साले से गाली-गलौज कर धक्कामुक्की की। शोर होने पर वहां कुलवन्त सिंह, बलकार सिंह पुत्र बलवीर सिंह, बलवीर सिंह पुत्र कुदंन सिंह, बलविन्दर सिंह पुत्र मलकीत सिंह, सुखबिन्दर सिंह पुत्र रंजीत सिंह निवासी आ गए। सभी ने जमकर मारपीट की। मंगत सिंह ने बंदूक स...