कौशाम्बी, जनवरी 23 -- मंझनपुर, संवाददाता नगर पालिका परिषद भरवारी के खल्लाबाद मोहल्ले में गुरुवार शाम एक युवक के ऊपर फायरिंग और बम से हमला किया गया था। मामले में हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में मुकदमा कायम किया गया है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। वह रिश्ते में पीड़ित का ममेरा भाई लगता है। हालांकि, हमले में पीड़ित बाल-बाल बच गया था। भरवारी के खल्लाबाद निवासी मो. अरशद पुत्र मो. इदरीश ने बताया कि गुरुवार की शाम वह स्थानीय बाजार गया था। लौटते वक्त घर की गली के समीप पहले से घात लगाकर बैठे रिश्ते के ममेरे भाई अलीशान पुत्र कल्लू निवासी गनसरी थाना संदीपन घाट ने बम से हमला कर दिया। इसके बाद आरोपी ने तमंचे से फायर भी किया था। पीड़ित ने हमले के दौरान घर में घुसकर किसी तरह जान बचाई थी। फायर और बम की आवाज सुन पूरे मोहल्ले में सनसनी फैल ग...