प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 30 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। जेठवारा थाना क्षेत्र के उदापुर गांव में पंचायत चुनाव को लेकर पहले से ही चल रही तनातनी के बीच एक युवक पर बुधवार रात ग्राम प्रधान समर्थकों ने हमला कर दिया। इस दौरान दहशत फैलाने के लिए करीब 10 राउंड हवाई फायरिंग की गई। घायल युवक को बाघराय सीएचसी ले जाया गया। वहां से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। ग्राम प्रधान का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे उदापुर गांव निवासी आदित्य सिंह के 30 वर्षीय बेटे विवेक सिंह से ग्राम प्रधान साजिद उर्फ सच्चे की तनातनी हो गई। आरोप है ग्राम प्रधान समर्थक कुछ लोग विवेक के पिता के पास पहुंचकर बेटे को समझाने की चेतावनी दी। जानकारी पर विवेक ने ग्राम प्रधान को फोन कर गालियां दे दी। इससे दोनों पक्ष में तनातनी बढ़ गई। बुधवार रात करीब 11:30 बजे विवेक सिंह गांव के दयाशंकर के साथ ...