देवरिया, सितम्बर 17 -- खुखुन्दू, हिन्दुस्तान संवाद। अवैध चाकू के साथ पकड़े एक युवक पर पुलिस ने कार्रवाई की है। थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव निवासी अखिलेश पुत्र सुभाष को मुखबिर की सूचना पर बुधवार की भोर में महुई पांडेय गांव के समीप उपनिरीक्षक सुरेंद्र कुमार मिश्रा, कांस्टेबल गिरिजेश एवं विनोद यादव ने अवैध चाकू के साथ पकड़ लिया। पुलिस ने पकड़े गए युवक के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए उसे निजी मुचलके रिहा कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...