रुद्रपुर, अक्टूबर 5 -- रुद्रपुर, संवाददाता। बिन्दुखेड़ा में गुरुवार रात युवक पर हुए धारदार हथियार से जानलेवा हमले मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, लखविन्दर सिंह निवासी बिन्दुखेड़ा ने बताया कि उसका बड़ा भाई सुरेन्द्र सिंह 2 अक्तूबर की रात करीब 9 बजे दूध का पैकेट लेने के लिए बिन्दुखेड़ा चौराहे पर गया था। उसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे ग्राम रायपुर निवासी राज सिंह, अमरपुर निवासी बलजीत सिंह, बिन्दुखेड़ा निवासी बेन्त सिंह और एक अज्ञात साथी ने उसे रोक लिया और गाली-गलौज करने के बाद धारदार हथियार से हमला कर दिया। आरोप है कि हमलावरों ने सिर पर पंच व लोहे के कड़े से वार किए, जिससे सुरेन्द्र गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गया। घायल को स्थानीय लोगों ने जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। कोतवाल मन...