कानपुर, दिसम्बर 28 -- कानपुर, संवाददाता। कोहना पुलिस ने युवक पर जानलेवा हमला करने के मामले में आरोपित अभिषेक सिह उर्फ लुल्ला को गिरफ्तार कर जेल भेजा। आरोपित पर नवाबगंज, रावतपुर, कल्याणपुर और कोहना समेत अन्य थानों में 11 मुकदमें दर्ज है। थाना प्रभारी प्रतीक सिंह के अनुसार बीती 21 दिसंबर को नवाबगंज में रहने वाले आदित्य सिंह भैरोघाट से घर लौट रहे थे। आरोप है कि रास्ते में रानीघाट गौशाला के पास अभिषेक सिंह ने साथी पुनीत त्रिवेदी समेत दो अन्य लोगों के साथ मिलकर ईट-पत्थर से जानलेवा हमला किया। इतना ही नहीं आरोपितों ने गला दबाकर हत्या करने प्रयास किया। शोर-शराबा होने पर इलाकाई लोगों की भीड़ एकत्रित होने पर आरोपित मौके पर स्कूटर छोड़कर भाग निकले। आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर उनकी तलाश की जा रही थी। शनिवार देर रात पुलिस टीम ने वीआईपी रोड पर आरोप...