बुलंदशहर, सितम्बर 17 -- खुर्जा जंक्शन चौकी क्षेत्र के गांव शाहपुर कला निवासी संजीव कुमार ने बताया कि विगत रविवार को वह जंगल स्थित नलकूप पर थे। आरोप है कि इसी दौरान दो लोग वहां आ गए। जिनमें से एक ने उसे ईंट मारी और दूसरे ने जान से मारने की नीयत से गोली चला दी। जिससे वह घायल हो गया। जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने जांच की। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने गांव निवासी आरोपी कुशल व निशांत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...