बाराबंकी, सितम्बर 8 -- बाराबंकी। कोतवाली नगर क्षेत्र में गुरुवार की शाम एक युवक पर दबंगों ने घात लगाकर जानलेवा हमला कर दिया था। उसे मरणासन्न हालत में छोड़ दिया। मां की तहरीर पर पुलिस ने सोमवार को आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। लाल कोठी लखपेड़ाबाग कॉलोनी निवासी स्व. रविन्द्र कुमार शुक्ल की पत्नी शोभा शुक्ला ने कोतवाली में दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि उनका पुत्र मुदित शुक्ला 5 सितंबर की शाम करीब 6 बजे घर से निकला था। इसी दौरान विपक्षी अभय वर्मा निवासी आवास विकास कॉलोनी, आकाश यादव उर्फ बड़गन, सूरज वर्मा, रजनीश वर्मा तथा अमरेन्द्र सिंह निवासी लक्ष्मणपुरी कालोनी ने उसे जबरन पकड़ लिया। आरोप है कि सभी आरोपी युवक को सूरज गेस्ट हाउस के पीछे बड़े पार्क में ले गए और रॉड, डंडों व चाकू से बेरहमी से पीटा। बाद में उसे कमरे में ले जाकर बांध दिया औ...