मेरठ, दिसम्बर 28 -- सरधना। मोहल्ला कुम्हारान निवासी एक युवक ने अपने सौतेले पिता और भाइयों से जान को खतरा बताया है। आरोप है कि उसकी मां द्वारा खरीदे गए मकान को आरोपी हड़पना चाहते हैं, जिसके चलते वे उसकी हत्या कर सकते हैं। पीड़ित ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित मेहराजुददीन ने बताया कि उसकी मां ने दूसरी शादी कर ली थी। तलाक के दौरान मिली धनराशि से उसकी मां ने मोहल्ले में 85 वर्ग गज का प्लॉट खरीदकर मकान बनवाया था, जो मां के नाम पर ही दर्ज है। मां के जीवित रहते तक सौतेले पिता और भाइयों का व्यवहार सामान्य रहा, लेकिन मां के निधन के बाद हालात बदल गए। आरोप है कि उसका पिता व भाई मकान पर जबरन कब्जा करना चाहते हैं। विरोध करने पर उसे धमकियां दी जा रही हैं। पीड़ित ने मुख्यमंत्री से मकान पर कब्जा दिलाने और जान माल की सुरक्षा क...