उरई, दिसम्बर 26 -- कदौरा। थाना क्षेत्र के कदौरा कस्बे में शुक्रवार दोपहर बाद उस समय सनसनी फैल गई कि जब एक युवक का शव खेत के पास आम के पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका मिला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और प्राथमिक जांच-पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। कदौरा कस्बे में शुक्रवार दोपहर बाद आम के पेड़ मफलर के सहारे एक युवक का शव लटका मिलने से हड़कंप मच गया। मौके पर आए लोगों ने मृतक की पहचान राजा बाबू पुत्र राजकुमार 30 वर्ष निवासी मोहल्ला अम्बेडकर नगर, कदौरा के रूप में की। परिजनों के अनुसार युवक सुबह घर से निकला था लेकिन देर तक वापस नहीं लौटा खेत पर गए अन्य ग्रामीणों ने उक्त युवक का शव पेड़ पर लटका हुआ दिखाई दिया तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों के सामने शव को पेड़ से उतारा और पंचनामा भरक...