लखीमपुरखीरी, अगस्त 21 -- कोतवाली क्षेत्र में युवक ने पांच वर्षीय बालक और एक किशोरी की पिटाई कर दी। पुलिस ने बालक की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। क्षेत्र के ग्राम वजीरनगर निवासी मनोरमा देवी पत्नी बबलू ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि सोमवार की देर रात 12 बजे गांव निवासी उत्तम कुमार पुत्र रामनरेश ने उसके पांच वर्षीय पुत्र अभय कुमार, 17 वर्षीय ननद सीमा देवी के साथ शराब के नशे में रजिशन गाली गलौज करते हुये मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...