वाराणसी, दिसम्बर 30 -- वाराणसी। भेलुपुर थाना क्षेत्र के कश्मीरीगंज इलाके में स्थित दाहचौक में किराए पर रह कर इवेंट का काम करने वाले शनि कुमार चौबे 24 वर्षीय ने सोमवार की देर रात अवसाद में आ कर पंखे में चादर का फंदा बनाकर झूल गया। देर रात चहेरे भाई के राहुल कुमार चौबे के घर लौटने पर घटना की जानकारी हुई। आननफानन में भाई ने मृतक को फंदे से उतार कर सीपीआर दिया लेकिन युवक की मौत हो चुकी थी। सूचना पा कर मौके पर पुलिस पहुची। मूल रूप से मृतक सोनबरसा थाना हर सिद्धि जिला मोतिहारी बिहार का रहने वाला था। मृतक महीने भर पहले काम के सिलसिले में शहर अपने चचेरे भाई के पास आया था। पीछे साल ही मृतक 12 की परीक्षा दी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...