धनबाद, जून 7 -- कतरास। कतरास के शिक्षक कॉलोनी में गुरूवार की रात लगभग 8 बजे मनोज साव का पुत्र भोलू साव (25) ने घर के अंदर कमरे में दुपट्टा के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर कतरास थाना की पुलिस शुक्रवार की सुबह लगभग 9 बजे पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। युवक की शादी एक साल पूर्व 18 अप्रैल 2024 को बरवाअड्डा मुराडीह में हुई थी। जिसका कोई संतान नहीं है। मृतक की पत्नी लक्ष्मी कुमारी समेत परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। सूचना पाकर धनबाद पंडित क्लीनिक के समीप रह रहे मृतक की पत्नी के माता पिता समेत अन्य परिजन पहुंचे। बताया जाता है कि कर्ज और जुए की लत से परेशान होकर युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना के समय युवक की पत्नी भी घर पर ही मौजूद थी। कुछ देर पहले पति-पत्नी के बीच किसी पारिवारिक विवाद को लेकर कहासुनी हुई थी। जिसके बा...