हाथरस, दिसम्बर 19 -- हाथरस। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के इगलास रोड स्थित एक कॉलोनी निवासी युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। यह देख परिजनों के होश उड़ गए। मोहल्ले के लोगों की मदद से परिजन युवक को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां से उसे गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। शहर के इगलास रोड स्थित एक कॉलोनी निवासी युवक का किसी बात को लेकर अपने परिजनों से विवाद हो गया। इस बात से गुस्साए युवक ने घर के एक कमरे में जाकर फांसी लगा ली। जब परिवार के लोगों ने उसे फांसी के फंदे पर लटका देखा तो मौके पर चीख-पुकार मच गई। पड़ोसियों की मदद से युवक को तुरंत फंदे से उतारा गया और फिर उसे जिला अस्पताल लाया गया। यहां से युवक को गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। आत्महत्या के कारण को लेकर परिवार के लोग कुछ भी बताने को तैयार नहीं हुए, यहां ...