लखीमपुरखीरी, सितम्बर 2 -- थाना क्षेत्र के एक गांव में अवैध संबंधों के शक में एक पति अपनी पत्नी पर हंसिया से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में पत्नी बाल बाल बच गई । जिसको पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर गिरफ्तार कर लिया। थाने के प्रभारी निरीक्षक दयाशंकर द्विवेदी ने बताया थाना क्षेत्र के गांव खजुहा निवासी इमताज अली अपनी पत्नी रोशन जहां पर अवैध संबंध होने का शक किया करता था। जिसके चलते रविवार की रात में आपसी विवाद में इमताज अली हमलावर हो गया और पत्नी पर हंसिया से कई वार कर दिए और फरार हो गया। हमले में बाल-बाल पत्नी रोशन जहां की तहरीर पर पुलिस ने इम्तियाज अली को गिरफ्तार करके चालान भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...