उन्नाव, दिसम्बर 30 -- शुक्लागंज। गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के चंपापुरवा में शराब के लिए रुपए न देने पर पति ने पत्नी को लाठी डंडों से पीट दिया। शोर सुन पड़ोस में रहने वाली बहन जब बचाने पहुंची तो आरोपी ने उसे भी बेलचा से पीट दिया। जिससे दोनों का सर फट गया। घटना के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा है। चंपापुरवा निवासी पुष्पा देवी ने बताया कि उसके पति राज गौतम उर्फ टईंया मंगलवार दोपहर 3:30 बजे शराब के लिए रुपए मांग रहा था। जब उसने रुपए देने से इनकार किया तो उसने लाठी डंडे से मारना पीटना शुरू कर दिया। इसी बीच पड़ोस में रहने वाली बहन चंदन की पत्नी रामदेवी उसे बचाने पहुंची तो उसे पर भी लाठी डंडे और बेलचा से हमला कर दिया। जिससे दोनों का सर फट गया और दोनों गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की जानकारी डाय...