दुमका, अक्टूबर 12 -- सरैयाहाट, प्रतिनिधि। सरैयाहाट के झिलवा-भेलबड़ी गांव में शनिवार को 19 वर्षीय एक युवक ने पंखे से लटकर आत्महत्या कर ली। उक्त युवक डेगल कुमार पिता स्वर्गीय अरुण दास बताया गया। आत्महत्या का कारण का कोई पता नहीं चल पाया है। जानकारी मिली कि उक्त युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। परिजनों के अनुसार शनिवार की दोपहर वह कहीं बाहर से आया और बिना किसी से बात किए अपने कमरे में चला गया। कुछ देर बाद जब परिजन उसे खाना खाने के लिए बुलाने गए तो देखा वह पंखे से लटका हुआ था। वह अपने माता पिता का इकलौता बेटा था। एक वर्ष पूर्व उसके पिता अरुण दास ने भी ठीक इसी प्रकार से पंखे से लटकर अपनी जान दे दी थी। घटना की सूचना मिलते ही सरैयाहाट पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करवाकर पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया। मामले में थाना प...