गाज़ियाबाद, नवम्बर 14 -- लोनी। लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र की पंचवटी कॉलोनी में युवक ने बुधवार रात कमरे में लगे पंखे में साड़ी की सहायता से फंदा लगा लिया। मकान मालिक ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही परिजनों ने पुत्र के शव को पंखे से उतार लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मूलरूप से जनपद बुलंदशहर गांव भडोली थाना आगोता के रहने वाले चंद्रवीर सिंह परिवार समेत कुछ वर्षों से पंचवटी कॉलोनी निवासी विकास के मकान में किराए के कमरे में परिवार समेत रह रहे है। मकान मालिक विकास ने बुधवार रात करीब साढे नौ बजे पुलिस को किराएदार के 21 वर्षीय पुत्र विकास द्वारा पंखे में साड़ी की सहायता से फांसी लगाई जाने की सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसीपी अंकुर विहार ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि परिजनों ने शव क...