गाज़ियाबाद, दिसम्बर 18 -- लोनी। अंकुर विहार थाना क्षेत्र की मलिक नगर कॉलोनी में बुधवार रात युवक ने पंखे में रस्सी की सहायता से फंदा लगा लिया। शादी समारोह से लौटे छोटे भाई ने लोगों व पुलिस की सहायता से शव को उतारा। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मलिक नगर कॉलोनी निवासी 19 वर्षीय नदीम घर के पास सैलून में कार्य करता था। परिजन बुधवार को मेरठ किसी समारोह में शामिल होने गये थे। नदीम घर पर अकेला था, उसने रात भूतल पर कमरे में लगे पंखे में रस्सी की सहायता से फंदा लगा लिया। देर रात समारोह से घर पहुंचे छोटे भाई नाजिम के काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद भी गेट नहीं खुला। भाई ने आस पास के लोगों को मामले की जानकारी दी। लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। एसीपी ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही युवक के भाई ने दरवाजा...