अल्मोड़ा, अक्टूबर 4 -- अल्मोड़ा। राजस्व क्षेत्र के पाखुड़ा गांव में एक व्यक्ति ने बुधवार रात जमकर उत्पात मचाया। पहले वाहनों में तोड़फोड़ की, बाद में लाठी से कई हमले कर एक व्यक्ति का सिर फोड़ दिया। बचाव में आई महिला को भी चोटिल कर दिया। अब राजस्व पुलिस ने आरोपी पर मुकदमा दर्ज किया है। राजस्व पुलिस के मुताबिक पाखुड़ा निवासी महिला कृष्णा मेहता ने तहरीर दी है। कहना है कि बुधवार रात उनका परिवार खाना खाकर सो गया था। इसी बीच ग्राम प्रधान ने सूचना दी कि योगेश मेहता नामक व्यक्ति वाहनों में तोड़फोड़ कर रहा है। वह अपने पति सुनील मेहता के साथ मौके पर पहुंची। पति ने तोड़फोड़ का कारण पूछा तो आरोपी योगेश मेहता ने डंडे से पति के सिर पर एक के बाद एक कई हमले कर दिए। इससे उनका सिर फट गया। वहीं, एक महिला बीच बचाव में आई तो आरोपी ने उन्हें भी डंडे से घायल कर ...