हमीरपुर, जनवरी 10 -- बिवांर। बांधुर बुजुर्ग गांव निवासी अमित कुमार पुत्र दुबे ने थाना में तहरीर देकर बताया कि गांव में सड़क किनारे ढाबा किए है। जिससे परिवार का भरण पोषण करता है। शुक्रवार को रात 9:30 बजे करीब थाना जलालपुर के राजामऊ गांव का सुनील शराब के नशे में आकर हंगामा मचाने लगा। मना किए जाने पर अभद्रता करते हुए ढाबा के बर्तन की तोड़फोड़ कर दी। यूपी 112 नंबर पर फोन किए जाने पर पुलिस को आते देखकर भाग निकला। ढाबा संचालक अमित कुमार ने सुबह आकर उसके खिलाफ थाना में तहरीर दी। एसआई जगत नारायण ने बताया कि उसकी तहरीर मिली है। युवक की तलाश कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...